बोकारो, जून 5 -- बकरीद पर्व को लेकर बरमसिया ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक चंदनकियारी अंचल पुलिस निरीक्षक मुकेश पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न समुदायों के लोगों ने भाग लिया। पुलिस निरीक्षक पांडेय ने उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए सभी समुदाय को आपसी समन्वय एवं सौहार्द बनाए रखते हुए त्योहार को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग की अपील की। पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी एवं किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि कुर्बानी के उपरांत बचे अवशेष पदार्थों का वैज्ञानिक एवं स्वच्छता के दृष्टिकोण से उचित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। ताकि किसी प्रकार की अशा...