देवघर, नवम्बर 5 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के बरमसिया मोहल्ला अवस्थित एक लॉज में रह रहे 17 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान जसीडीह थाना के संथालबदिया गांव निवासी प्रिंस मिश्रा, पिता- राजेश मिश्रा के रूप में की गयी है। जानकारी के अनुसार, प्रिंस मिश्रा देवघर में रहकर इंटरमीडिएट कक्षा 11वीं की पढ़ाई कर रहा था और पढ़ाई के दौरान बरमसिया अवस्थित एक लॉज में किराए पर रहता था। मंगलवार दोपहर लॉज में रह रहे अन्य छात्रों ने देखा कि प्रिंस काफी देर से कमरे से बाहर नहीं निकला। जब दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। कुछ देर बाद कमरे के अंदर जाकर देखा गया तो वह शौचालय में अचेत अवस्था में पड़ा मिला। घटना की जानकारी तत्काल उसके परिजनों को दी गई। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और...