मुंगेर, अगस्त 9 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर के धरहरा स्थित बरमसिया, बंगलवा में नवजागरण स्पोर्टिंग क्लब के स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी 11 अगस्त को एक दिवसीय महिला फुटबॉल फाइनल मैच का आयोजन किया जा रहा है। खेल उद्घोषक महमूद आलम ने बताया कि, यह मुकाबला मुंगेर टाउन क्लब महिला टीम और गौरीपुर महिला टीम के बीच खेला जाएगा। इस मैच के लिए मुंगेर टाउन क्लब की 16 सदस्यीय महिला टीम, कोच मो. हैदर और प्रियंका कुमारी के मार्गदर्शन में आरडी एंड डीजे कॉलेज के मैदान पर प्रतिदिन अभ्यास कर रही है। दोनों कोच खिलाड़ियों को फुटबॉल की तकनीकी जानकारी और रणनीतिक खेल का प्रशिक्षण दे रहे हैं। टीम में स्वीटी कुमारी, नंदिनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, लाडली कुमारी, कोमल कुमारी, प्रीति कुमारी (1), प्रीति कुमारी (2), कशिश, सानिया परवीन, पलक कुमारी, लुसी कुमारी, ममता क...