बेगुसराय, जून 13 -- बलिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बरबीघी गांव में गुरुवार को एक विवाहिता की मौत विषपान करने से हो गई। मृतका के भाई बरौनी थाना क्षेत्र के तिलरथ निवासी स्व. बिरजू रजक के पुत्र सन्नी कुमार ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर दहेज प्रताड़ना को लेकर अपनी बहन राखी कुमारी की हत्या किए जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। बताया है कि राखी की शादी फरवरी में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार बलिया थाना क्षेत्र के बरबीघी निवासी विनोद रजक के पुत्र रवीश कुमार के साथ हुई थी। विवाह के बाद मेरी बहन को विदा होकर अपने ससुराल गई थी। विवाह के एक माह बाद मेरी बहन से तीन लाख नकद, दीवान पलंग एवं मोटरसाइकिल की मांग करने के लिए उसके पति रवीश कुमार, माता सीता देवी एवं ससुराल वाले लोग दबाव बना रहे थे। घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा मृतका के मायके...