बिहारशरीफ, सितम्बर 29 -- बरबीघा स्टेशन पर पहली बार पहुंची ट्रेन तो खुशी झूम उठे लोग बरबीघा व शेखपुरा रेलवे स्टेशनों पर लोगों ने किया चालक दल का भव्य स्वागत साल 2003 में तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने रेलपथ के निर्माण की रखी थी नींव फोटो बरबीघा ट्रेन : बरबीघा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को खड़ी पैसेंजर ट्रेन। फोटो: (लोगों ने कहा :) शंभू यादव राहुल कुमार राजेश कुमार पिंटू कुमार अरुण सिंह अशोक कुमार भागीरथ सिंह गोपाल कुमार कृष्णा प्रसाद श्रवण कुमार शेखपुरा/ बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता पटना से चलकर नवादा को जाने वाली सुपरफास्ट पैसेंजर ट्रेन सोमवार को 15:50 पर पहली बार बरबीघा स्टेशन पहुंची। पांच मिनट के ठहराव के बाद शेखपुरा होते हुए नवादा के लिए प्रस्थान कर गई। पैसेंजर ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते लोग खुशी से झूम उठे। ट्रेन के चालक को लोगों ने ...