बिहारशरीफ, दिसम्बर 3 -- बरबीघा रेफरल अस्पताल को मिला ब्लड बैंक खोलने का लाइसेंस दो सौ यूनिट की होगी क्षमता, मरीजों को मिलेगी राहत शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरबीघा रेफरल अस्पताल के प्रभारी डा फैसल अरशद के प्रयास से रेफरल अस्पताल को ब्लड बैंक खोलने का लाइसेंस मिल गया है। बरबीघा रेफरल अस्पताल के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि राज्य औाधी नियंत्रण समिति द्वारा दो सौ यूनिट की क्षमता वाला ब्लड बैंक खोले जाने का लाइसेंस दिया गया है। प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल में जो कोविड केयर सेंटर बनाया गया था, उसी में ब्लड बैंक की स्थापना की जा रही है। ब्लड बैंक में डा नीतेश कुमार और लैब टेक्निशियन के रूप में एएनएम सुनीता कुमारी की तैनाती की गई है। ब्लड बैंक खुल जाने से अब जरूरतमंद मरीजों को अस्पताल में ही ब्...