बिहारशरीफ, मार्च 1 -- बरबीघा में विजय शंकर सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज आज भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली करेंगे उद्घाटन पहला मुकाबला मुंगेर और जमुई के बीच सुबह 10 बजे से बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता । विजय शंकर सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज रविवार से बरबीघा के एसकेआर कॉलेज के मैदान पर होगा। पहला मैच मुंगेर और जमुई के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली करेंगे। टूर्नामेंट आयोजक समिति के सदस्य संतोष कुमार शंकु तथा संजीव कुमार ने बताया कि रविवार से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है। फाइनल जीतने वाले टीम को दो लाख नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर बार की तरफ इस साल भी बरबीघा के एसकेआर कॉलेज के मैदान पर सभी मैच होंगे। प्रसारण यूट...