बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- वोट अधिकार यात्रा : बरबीघा में नहीं हुआ रात्रि विश्राम, सभा के बाद राहुल गांधी पटना रवाना बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पिछले दो दिनों से चर्चा थी कि मंगलवार की संध्या नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बरबीघा के श्रीकृष्ण सिंह चौक पर सभा को संबोधित करने के बाद बरबीघा के एसकेआर कॉलेज के मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके लिए कॉलेज परिसर में कॉटेज बनाया गया है। लेकिन, मंगलवार की शाम में राहुल गांधी सभा को संबोधित करने के बाद हेलीकॉप्टर से पटना रवाना हो गये। बरबीघा के पूर्व विधायक गजानंद शाही ने बताया कि राहुल गांधी दिल्ली में किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पटना रवाना हो गये। वहां से दिल्ली चले जाएंगे। अगले दिन देर शाम तक वे लौटेंगे। 21 अगस्त की सुबह में शेखपुरा के तीन मुहानी मोड़ से शुरू होने वाले वोट अधिकार यात्र...