बिहारशरीफ, नवम्बर 15 -- बरबीघा में जनसुराज से अधिक नोटा को मिला वोट प्रशांत किशोर की दो सभाओं में जुटी थी लोगों की भारी भीड़ नोटा को 6197 तो जनसुराज के उम्मीदवार को मिला 4684 मत बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरबीघा विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी पुष्पंजय कुमार की जीत हुई है। दूसरे नंबर पर महागठबंधन के त्रिशूलधारी सिंह रहे। जबकि, तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी सुदर्शन कुमार रहे। यहां जनसुराज के प्रत्याशी कैप्टन मुकेश कुमार से ज्यादा वोट नोटा को मिला है। जनसुराज के प्रत्याशी को करीब 4684 वोट मिले। जबकि, नोटा को 6197 वोट मिला है। कैप्टन मुकेश पिछले एक साल से बरबीघा में गांव-गांव जाकर अपना प्रचार-प्रसार कर लोगों से रहे थे। बावजूद, उनको नोटा से कम वोट मिला। कैप्टन मुकेश सिंह बरबीघा की तेउस पंचायत के तेउस गांव निवासी हैं। बावजूद, इन्होंने अपने...