बिहारशरीफ, जुलाई 3 -- बरबीघा में औसत से अधिक तो अरियरी में कम बारिश कम बारिश के कारण धान का बिचड़ा तैयार करने की रफ्तार सुस्त सिंचाई के अभाव में खेती-बाड़ी पर प्रतिकूल असर, किसान परेशान शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रकृति की लीला भी अजीब है। जिले के एक प्रखंड में पूरे जून माह में औसत से अधिक बारिश हुई है तो दूसरे प्रखंड में नाम मात्र बारिश हुई है। बरबीघा में जून में कुल 175.4 एमएम बारिश दर्ज की गयी है। इससे उलट अरियरी में मात्र 34.2 एमएम बारिश हुई है। बारिश के इस अंतर के कारण धान का बिचड़ा तैयार करने में किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिले में जून में औसत बारिश 165.2 एमएम होनी चाहिए। परंतु, 102.66 एमएम ही हो पायी है। यानी करीब 63 एमएम कम बारिश हुई है। पिछले साल जून में मात्र 44.6 एमएम बारिश हुई थी। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी व...