बिहारशरीफ, अक्टूबर 12 -- बरबीघा के सकलदेव नगर में मुख्य मार्ग जलभराव, लोग परेशान चार बार दिया नगर परिषद कार्यालय में आवेदन, पर नहीं बना नाला मोहल्ले के लोगों ने कहा, जलभराव के कारण घरों से निकला होता है मुश्किल फोटो बरबीघा वाटर : बरबीघा के सकलदेव नगर मोहल्ले में मुख्य सड़क पर जमा पानी। बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता । नगर परिषद क्षेत्र के सकलदेव नगर मोहल्ले के मुख्य मार्ग पर जलभराव से लोग खासे परेशान हैं। बीते दो दशक से यहां के लोग जनप्रतिनिधियों से नाला बनवाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन, अबतक परेशानी से निजात दिलाने के लिए किसी तरह की पहल नहीं की गयी है। घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर बहता है, जिससे हर मौसम में जलजमाव बना रहता है। बरसात में हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि बच्चों और बुजुर्गों का निकलना मुश्किल हो जाता है। मोहल्ले के ल...