बिहारशरीफ, मई 14 -- बस पड़ाव : 10 बरबीघा : करोड़ों का राजस्व देने वाले बस स्टैंड में यात्री शेड भी नहीं शौचालय और पानी के लिए यात्रियों को पड़ता है भटकना रोज कई स्थानों के लिए खुलतीं हैं बसें, फिर भी हो रही अनदेखी फोटो बरबीघा स्टैंड : बरबीघा बस स्टैंड का जीर्ण-शीर्ण यात्री शेड। शेखपुरा/बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद द्वारा बरबीघा के बस स्टैंड की बंदोबस्ती इसबार एक करोड़ से अधिक में की गयी है। बावजूद, स्टैंड में यात्री सुविधाओं का काफी अभाव है। यात्रियों के लिए न शौचालय है और न ही प्यास बुझाने के लिए मुक्कमल पानी का इंतजाम। जबकि, हर दिन सैकड़ों यात्रियों का यहां आना-जाना होता है। सुविधाओं की कमी यात्रियों को खूब खटती है। बावजूद, जिम्मेवार कुछ नहीं कर रहे हैं। इस बस स्टैंड से पटना, बिहारशरीफ, गोपालबाद, सरमेरा, बाढ़, रांची, धनबाद ,...