मुरादाबाद, फरवरी 15 -- बरबालान के लोगों ने शनिवार को मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर प्राचीन अखाड़े की भूमि पर साफ-सफाई और हनुमान जी की प्रतिमा का सौंदर्यीकरण कराए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि उक्त भूमि पर लंबे समय से लोगों द्वारा कूड़ा-मलबा डाला जा रहा है। दूसरे समुदाय के लोगों ने उक्त भूमि पर अवैध रूप से पार्किंग भी बना ली है। जुआ और शराब का अड्डा भी बन गया है। हिन्दू परिवार पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं। ज्ञापन पर प्रेम शंकर, सतीश कुमार, सुरेश कुमार, रूप किशोर, मोहन लाल, हीरालाल, आनंद पाल सिंह, नंद किशोर, राकेश कुमार, राजेश सैनी आदि के हस्ताक्षर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...