किशनगंज, मई 9 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन प्रखंड के बरबट्टा हाट के अस्फी मार्केट के परिसर में गुरुवार को राजद की ओर से सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सह जोकीहाट के विधायक शाहनबाज आलम, विधानपार्षद कारी शोएब,कोचाधामन विधायक मो इजहार अस्फी,पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के नेता रामकृष्ण मंडल सहित पार्टी के कई नेता शामिल हुए। इस दौरान राजद के विधान पार्षद कारी शोएब ने कहा कि राजद समाज के सभी लोगो को एक साथ लेकर चलने वाली पार्टी है, राजद समाज के वंचित लोगो की पार्टी है। कोचाधामन के राजद विधायक मो इजहार अस्फी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने समाज के वंचित लोगों को आवाज देने का काम किया, लालू यादव सामाजिक न्याय के प्रणेता रहे है,आज तेजस्वी यादव उनकी विचारधारा को लेकर चल रहे ...