किशनगंज, सितम्बर 28 -- बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के बरबट्टा हाट के समीप ओएनजीसी के कैंपस के समीप शनिवार को कोचाधामन के राजद विधायक मो. इजहार अस्फी के नेतृत्व में कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के सभी 30 पंचायत के राजद कार्यकर्ताओ का विशाल सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में राजद के राष्टीय महासचिव सह वरीय नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह राजद नेता उदय नारायण चौधरी सहित पार्टी के कई अन्य विधायक व वरीय नेताओं ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कार्यकर्ताओं से राजद की विचार धारा व तेजस्वी यादव के 17 माह के कार्यकाल को जन जन तक पहुंचाने की अपील की। वहीं राजद नेता उदय न...