मैनपुरी, जनवरी 22 -- कस्बा में बंदरों की भरमार है, जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मकानों की छत से सड़कों तक बंदर आतंक मचाए रहते हैं। राहगीरों का सामान छीन लेते हैं और मौका मिलने पर काट लेते हैं। नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा इस समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। कस्बावासियों ने डीएम से बंदरों को पकड़वाने की मांग की है। कस्बा के बालाजीनगर, केलादेवी नगर, वाल्मीकि नगर, सब्जी मंडी व बाजार की गलियों व सड़कों पर बंदर देखे जा सकते हैं। बंदरों से लोग भयभीत है। बंदर बच्चों व बुजुर्गों को अपना निशाना बना रहे हैं। यह राहगीरों से सामान छीन लेते हैं। धमकाने पर बंदर लोगों को लोग काट भी लेते हैं। फल व सब्जी की रेहड़ी से फल व सब्जी उठा ले जाते हैं। जिससे दुकानों को नुकसान उठाना पड़ता है। थाना परिसर में भी बंदरों का बोलबाला है। जहा...