मैनपुरी, दिसम्बर 1 -- थाना पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार को पुलिस ने एक 5 वर्षीय मासूम को उसके परिवार से मिलाकर खुशियां लौटाई हैं। कस्बा के होली चौराहा पर 4 वर्षीय बालक लावारिस हालत में मिला था और अपने घर का पता नहीं बता पा रहा था। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अनुरुद्ध प्रताप सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए उपनिरीक्षक भागमल सिंह व कांस्टेबल नीतू राजपूत को बच्चे के परिजनों को तलाशने के लिए लगाया। वहीं बच्चा को आरक्षी सुनीता शर्मा की निगरानी में रखा गया। पुलिस ने बच्चा के परिवार की तलाश में काम करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर बच्चों की फोटो अपलोड कराई तो बच्चे की पहचान बबलू अली निवासी ग्राम रठेह थाना किशनी के 4 वर्षीय पुत्र मोहम्मद साद के रूप में हुई। बच्चा अपने पिता के साथ कस्बा के बालाजी नगर ...