आरा, दिसम्बर 21 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता भोजपुर के जगदीशपुर प्रखंड की बरनाव ग्राम पंचायत में जन योजना अभियान सबकी योजना-सबका विकास के तहत ग्राम सभा का आयोजन मुखिया प्रियंका देवी की अध्यक्षता में किया गया। आम सभा में वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए सामाजिक न्याय और आर्थिक विकास को केंद्र में रखकर पंचायत विकास योजना जीपीडीपी तैयार करने पर गहन चर्चा हुई। आरटीपीएस काउंटर पर आवासीय, जाति, आय, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र और विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ उठाने की जानकारी दी गई। विशेष रूप से पेंशनधारियों के लिए निःशुल्क ई केवाईसी की सुविधा पर जोर दिया गया। ग्राम सभा में उप मुखिया राजीव रंजन, पंचायत सचिव दिलीप पासवान, आवास सहायक महेंद्र राम, पंचायत रोजगार सेवक रामजी साहू, कार्यपालक सहायक जावेद अख्तर, स्वछता प्रवेक्षक राजेंद्र पाल, उर्फ मंटू गिरी, रमेश चं...