आरा, जुलाई 6 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता भोजपुर के जगदीशपुर स्थित बरनाव मठिया में शनिवार को भाजपा के ग्रामीण मंडल विकसित भारत का अमृतकाल सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 11 साल के उपरांत विकसित भारत 2047 संकल्प सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संतोष केशरी ने की। मुख्य अतिथि एमएलसी जीवन कुमार ने कहा कि 11 साल में मोदी सरकार ने जो कार्य किया, वो आज तक कोई भी सरकार नहीं कर सकी थी। इसमें 21 करोड़ लभार्थियों को मुफ्त अनाज, 15 करोड़ ग्रामीण परिवारों को हर घर जल योजना, सुरक्षा बीमा योजना के तहत 51 करोड़ लोगों को सुरक्षा कवच, किसानों के लिए सालाना दो हजार, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चार करोड़ गरीब परिवारों को पक्का मकान, आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 55 करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष पांच लाख का मुफ्त इलाज ऐसी और भी कई योजनाएं देश में चल रही है...