बागपत, जून 11 -- थाना क्षेत्र के बरनावा गांव में घर जा रहे एक किसान पर एक महिला सहित तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल को उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत मे मेरठ रेफर किया। थाने पर दी गई तहरीर में बताया गया कि सचिन त्यागी बाजार से सामान लेकर घर वापस आ रहा था। उसी दौरान रास्ते में एक पालतू कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। जिसकी शिकायत उसने कुत्ते के मालिक से की। इसी बात पर महिला व उसके पति और पुत्र ने लोहे के पाइप से उसके सिर पर हमला कर उसे घायल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...