बागपत, अगस्त 4 -- बरनावा के श्री चंद्र प्रभू दिगंबर जैन मंदिर में सोमवार को 41 दिवसीय शांतिनाथ विधान का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चारण के बीच भगवान चंद्र प्रभू को 120 अध्र्य समर्पित किये। पंडित प्रदीप जोशी के निर्देशन में श्रद्धालुओं ने प्रात:काल नित्य नियम पूजन, अभिषेक, शांतिधारा आदि क्रियाएं संपन्न की। इस अवसर पर पंडित ने कहा श्रावण के अंतिम सोमवार से यह शुरू हुआ हैं। प्रतिदिन शांतिनाथ विधान के पुण्य अर्जन के लिए द्रव्य सामग्री के रूप में प्रथम मस्तकाभिषेक करने की इच्छा अथवा शांति करने के उद्देश्य आप अपनी चंचला लक्ष्मी का सदुपयोग कर शांतिविधान में पुण्य का अर्जन करना चाहिये। बुराइयों से बच्चों को अच्छाइयों के रास्ते पर अपनी आने वाली पीढ़ी को लगाए ताकि धर्म सुरक्षित रह सके। विधान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित र...