बागपत, सितम्बर 15 -- बरनावा के श्री चंद्र प्रभू दिंगबर जैन मंदिर के सौजन्य से रविवार को जैन अनुयाइयों ने भगवान चंद्र प्रभू की वार्षिक रथ यात्रा महोत्सव बैंडबाजों के साथ धूमधाम से निकाली। मंदिर परिसर में पंडित प्रदीप पीयूष शास्त्री के निर्देशन में कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण कर किया गया। रथयात्रा की बोलियों में सौधर्म इंद्र सुनील कुमार, पीयूष जैन सारथी रमेश चंद जैन, धनकुबेर इंद्र नीरज जैन, ईशान इंद्र विनोद जैन बने। रेणु जैन ने प्रथम आरती की। भगवान श्री के चित्रों का अनावरण और दीप प्रवजलन के उपरांत मुख्य अतिथि रालोद सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान सहित सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। मंच पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम व नृत्य प्रतियोगिता ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन महामंत्री पंकज जैन ने किया। रथयात्रा मंदिर से बैंडबाजों व मन...