बागपत, जुलाई 22 -- हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे शिव भक्त कावड़ियों का बरनावा मे जगह जगह ग्रामीणों ने स्वागत किया। सोमवार की सुबह से ही बरनावा मे काफी संख्या में कावड़ियों का आवागमन शुरू हो गया था। भंडारों मे शिव भक्त कावड़ियों की काफी भीड़ भाड़ रही। शिव भक्तों ने जलपान लेकर कुछ समय आराम किया और उसके बाद पुरा महादेव मंदिर के लिए रवाना हो गये। वही कावड़ियों की बढ़ते समूह को देखते हुए पुलिस ने बिनौली व डेरा सच्चा सौदा आश्रम के सामने मैन रोड पर बैरिकेटिंग कर सभी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी। इस दौरान कुछ वाहन चालकों की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...