जमुई, फरवरी 27 -- बरनार की स्वीकृति से जिले के किसानों को मिलेगा लाभ बरनार की स्वीकृति से जिले के किसानों को मिलेगा लाभ फोटो: 42: सीएम नीतीश के साथ सांसद अरूण भारती जमुई। कार्याल संवाददाता सांसद अरुण भारती ने वरनार जलाशय योजना की स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना जमुई के कृषि क्षेत्र में चौमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी और एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह योजना जमुई के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अरुण भारती ने बताया कि वरनार जलाशय योजना 1974 में स्वीकृत की गई थी, लेकिन कई कारणों से यह लंबे समय से लंबित रही। चिराग पासवान जमुई से सांसद थे, तो उन्होंने पिछले दस वर्षों में इस योजना को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की और सभी बाधाओं को दूर किया। विगत लोकसभा चुनाव के दौरान यह समस्या अरुण भारती के संज्ञान में...