देवरिया, अगस्त 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। बरनवाल समाज को ओबीसी की सूची में शामिल करने के लिए सोमवार को बरनवाल सेवा समिति के बैनर तले मंगलवार को संगठन के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष अभय नंदन बरनवाल के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी से मिला। इस दौरान सदस्यों ने पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम को सौंपा। पत्रक में सदस्यों ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में बरनवाल जाति के लोग निवास करते हैं। जिनकी टाइटिल बरनवाल, बर्नवाल व गुप्ता आदि है। यह जाति सामाजिक व आर्थिक रूप से काफी पिछड़ी हुई है। बरनवाल समाज को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा ओबीसी की सूची में शामिल किया जाना चाहिए। पत्रक में कहा गया है कि शुरू से ही बरनवाल समाज पिछड़ेपन की श्रेणी शामिल रहा है। शिक्षा, राजनीति व सरकारी नौकरियों के...