मऊ, अगस्त 17 -- मऊ, संवाददाता। बरनवाल सेवा समिति के तत्वावधान में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन भीटी बहादुरगंज रोड स्थित एक प्लाजा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलदेवी चामुंडा, महाराज अहिबरन और तपस्विनी देवी जनक दुलारी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। साथ ही साथ पूर्व अध्यक्ष स्व. गोपाल कृष्ण बरनवाल को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किए। कार्यक्रम के दौरान जनपदीय शाखा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष दिनेश बरनवाल, महामंत्री विपिन बरनवाल और कोषाध्यक्ष विवेकानंद को सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति किया। प्रमुख रूप से बिटिया वर्चसी ने लाठी से युद्ध कला का प्रदर्शन नृत्यरूप मे दिखाते हुए अपने शौर्य प्रदर्शन करके सभी लोगों को मंत्रमुग्ध क...