हजारीबाग, जुलाई 31 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। बरनवाल महिला समिति द्वारा झारखंड मैरेज गार्डन में श्रावणी महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत गणपति वंदना तथा समाज के आदिपुरूष महाराजा अहिबरन जी के चित्र पर माल्यार्पण, आरती एवं स्वागत गान के साथ किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया। मुख्य रूप से कार्यक्रम में रेलवे स्टेशन लेडीज गेम, बच्चों की क्विज प्रतियोगिता आदि आकर्षण का केन्द्र रही। इस महीने का स्वागत हमें हर्ष एवं उल्लास के साथ करना चाहिए। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अनीता बरनवाल, उर्मिला बरनवाल, कोषाध्यक्ष प्रिया बरनवाल, सीमा बरनवाल, सचिव दीपा बरनवाल, सहसचिव ममता रानी, मीडिया प्रभारी शालिनी बरनवाल समेत कई महिलाएं शामिल हुई। फोटो विष्णुगढ़ पी3- विष्णुगढ़ में बरनवाल महिला समिति द्वारा आयोजित...