अररिया, सितम्बर 22 -- प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में पहुंचते हैं यात्री, टिकट मिलती है 50-100 यात्रियों को शनिवार को करीब पांच सौ यात्री ट्रेन पकड़ने पहुंचे थे यात्री, हुई परेशानी। औसतन प्रतिदिन तीन सौ से अधिक यात्री सिल्लीगुड़ी, कटिहार व पूर्णिया के लिए करते हैं सफर अररिया-गलगलिया रेल खंड पर स्थित है बरदाहा हॉल्ट, 15 सितंबर को पीएम मोदी ने किया शुभारंभ भीड़ देख सहमे रहते हैं टिकट क्लर्क सिकटी। एक संवाददाता 15 सिंतबर को काफी तामझाम के साथ कटिहार-सिलीगुड़ी भाया अररिया-गलगलिया ट्रेन का परिचान शुरू हुआ है। खुद पीएम मोदी ने पूर्णिया से हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन का रवाना किया। लेकिन स्थिति ये है कि अररिया-गलगलिया रेल खंड स्थित बरदाहा हॉल्ट पर पर्याप्त टिकट नहीं रहने से यात्री परेशान हैं। ये यात्री अब बिना टिकट सफर करने को विवश हैं। इससे जहां रेलवे क...