नवादा, सितम्बर 9 -- सिरदला, एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत प्रमुख बाजार बरदाहा में बस स्टैंड नहीं है। जहां-तहां वाहनों को खड़ा कर यात्रियों को सवार किया जाता है या फिर उतारा जाता है। बरदाहा बाजार में एक निजी जमीन का वाहन स्टैंड के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन वहां पर यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। न तो शौचालय की व्यवस्था है और न ही पेयजल की। फलस्वरुप आम यात्रियों को खुले में शौच जाने की विवशता है। वहीं महिलाओं को काफी फजीहत झेलनी पड़ती है। साथ ही पीने के पानी के लिए भी इधर-उधर भटकना पड़ता है। प्राथमिक विद्यालय के समीप सडक के किनारे पूरब दिशा की तरफ बस तथा अन्य तीन पहिया वाहनों का ठहराव होता है। यहां से पटना, गया, नवादा, हिसुआ, रजौली, सिरदला, मेसकौर सहित अन्य स्थानों के लिए भी दर्जनों बड़ी-छोटी वाहनों का परिचालन किया...