अररिया, अक्टूबर 30 -- सिकटी। विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को बरदाहा थाना पुलिस व बीएसएफ के जवानों ने थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से संयुक्त फ्लैग मार्च निकाली। यह फ्लैग मार्च उच्च विद्यालय बरदाहा से प्रारंभ होकर ठेंगापुर के सतबेर, कांटा चौक, ढेगरी, रामनगर, पोठिया, कौआकोह होते हुए पुन: उसी मार्ग से पोखरिया हाट, गुंजन चौक, करहबाड़ी, कॉलेज चौक, रानीपुल, चरघरिया होते हुए पुन: उच्च विद्यालय बरदाहा में संपन्न हुई। फ्लैग मार्च का नेतृत्व बरदाहा थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने किया। इस दौरान अपर थानाध्यक्ष लक्ष्मण पासवान, एएसआई विनोद पासवान सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं बीएसएफ के जवान साथ चल रहे थे । थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में शा...