अररिया, दिसम्बर 22 -- सिकटी। एक संवाददाता बरदाहा अभिनव विद्या विहार सिकटी के छात्र -छात्रा ने फिर से अररिया जिले में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। श्रीनिवास रामानुजन गणित टेलेंट सर्च परीक्षा 2025 में सिकटी प्रखंड के बरदाहा अवस्थित अभिनव विद्या विहार के छात्र अक्षर प्रवर ने पॉलिटेक्निक कॉलेज अररिया में आयोजित टेस्ट परीक्षा में षष्ठम वर्ग के जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अक्षर प्रवर, आमवि बरदाहा सिकटी के प्रधानाध्यापक श्री राजेश कुमार मिश्र के सुपुत्र हैं। वहीं इसी विद्यालय की छात्रा उन्नति राज ने इसी वर्ग में जिला में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्नति राज श्री रत्नेश कुमार मिश्र की सुपुत्री है जो मवि डेढ़ुआ में शिक्षक के रूप में पदस्थापित हैं। अभिनव विद्या विहार बरदाहा से लगात...