मुंगेर, नवम्बर 4 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर सदर प्रखंड अंतर्गत मिर्जापुर बरदह के मैदान पर में आयोजित किए जा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का रोमांचक फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला गया। मुकाबले में रॉयल क्लब, बरदह ने डी डॉन क्लब, बरदह को 2-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। मैच की शुरूआत पूर्व फुटबॉलर मो. जैनुल आबेदिन ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर किया। पहले हाफ में दोनों टीमें गोल करने में असफल रही और मुकाबला 0-0 की बराबरी पर रहा। दूसरे हाफ में रॉयल क्लब के जर्सी नंबर- 7 विजेंद्र कुमार ने लगातार 2 गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। मैच के दौरान डी डॉन क्लब को भी कई मौके मिले, परंतु वे गोल में तब्दील नहीं कर सके। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार डी डॉन क्लब के मो. रहमत को मिला, जबकि बेस्ट-18 का सम्मान रॉयल क्लब के...