मुंगेर, नवम्बर 3 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर सदर प्रखंड के मिर्जापुर बरदह आयोजित किये जा रहे हैं फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डी डॉन क्लब बरदह ने केएफसी चुरंबा को 5-1 से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व फुटबॉलर मो. वसीम हसन राजा एवं अशोक कुमार शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा कीक मारकर किया। खेल के 17वें मिनट में चुरंबा के जर्सी नंबर- 15 मो. साहिल ने पहला गोल दागा। इसके बाद डी डॉन क्लब के जर्सी नंबर- 8 मो. रहमत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार गोल किए, जबकि जर्सी नंबर- 11 मो. तसकीम ने एक गोल जोड़कर टीम को विजय दिलाई। निर्णायक मंडली में मो. सरफराज, मो. वसी और मो. रमजू शामिल थे। मैदान में विशिष्ट अतिथि के रूप में मो. शोएब, अरनव कुमार, संजय कुमार, फिरोज शमद, अब्दुल जब्बार सह...