मुंगेर, जुलाई 27 -- मुंगेर, एक संवाददाता। सुब्रतो कप- 2025-26 का भव्य आयोजन शुक्रवार को पोलो ग्राउंड, मुंगेर में संपन्न हुआ। इस खेल आयोजन का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता कमल किशोर ने किया। इस आयोजन ने न सिर्फ खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया बल्कि जिले में खेल संस्कृति को भी मजबूत किया। अंडर-17 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बरदह की टीम ने सीता कुंड उच्च विद्यालय को 2-0 से हराकर विजयी होने का गौरव प्राप्त किया। वहीं, अंडर-17 बालिका वर्ग में आदर्श कन्या उच्च विद्यालय, संदलपुर की टीम ने नौवागढ़ी उच्च विद्यालय को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। खेल की समाप्ति पर जिला खेल पदाधिकारी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि, खेल में एकजुटता और समर्पण जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने बिहार सरकार की 'मैडल ...