संतकबीरनगर, दिसम्बर 5 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद शहर के बरदहिया बाजार में बुधवार की आधी रात को शॉर्ट सर्किट से कपड़े की एक दुकान में आग लग गई। घटना की सूचना पर बरदहिया बाजार चौकी के पुलिस कर्मी और 10 फायर कर्मी दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए। फायर कर्मियों ने तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों के कपड़े जल कर नष्ट हो चुके थे। बरदहिया बाजार के रहने वाले अमन सिंह पुत्र नागेंद्र सिंह की अमन गारमेंट्स नाम से कपड़े की दुकान है। बुधवार की देर शाम दुकान बंद करके अमन सिंह अपने छोटे भाई नमन सिंह के साथ प्रतिदिन की भांति मकान के दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। रात करीब 12 बजे शार्ट सर्किट से गारमेंट्स की दुकान में आग लग गई। घटना के बाद जब दुकान से धुंआ उठा तो दोनों भाइयों को आग लगने की जानकारी हुई। दोनों भाइ...