संतकबीरनगर, दिसम्बर 4 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बरदहिया बाजार में अज्ञात कारणों से एक दुकान में आग लग गई। इसकी चपेट में आने से लाखों के कपड़े जलकर खाक हो गए। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग बुझाई। कोतवाली पुलिस के अनुसार बरदहिया बाजार में अमन गारमेंट कपड़े की दुकान है। बुधवार की देर रात अज्ञात कारणों से दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान में किसी ने आग लगी देखा तो शोर मचाया। मौके पर जुटी लोगों ने पुलिस व फायर स्टेशन सूचना दी। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग बुझाई। आग से लाखों का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...