हजारीबाग, अक्टूबर 22 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ प्रखंड के विभिन्न गांवों में बुधवार को सोहराय बरदखुट्टा पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रखंड के नावाटांड, भेलवारा, खरना, चानो, सारूकुदर, चटकरी समेत कई गांवों में इसका आयोजन हुआ। इस मौके पर नावाटांड में मेला भी आयोजित किया गया। दीपावली पर्व के दूसरे दिन बरदखुट्टा पर्व को मनाने की सदियों से परंपरा रही है। इसमें किसान परिवार के लोग अपने पालतू मवेशियों में गाय, बैल, भैंस आदि को सुबह में स्नान करारकर लाल रंगों से उसके शरीर में मनमोहक चित्र बनाते हैं। गोबर से घर के आंगन एवं गौशाला की निपाई-पुताई की जाती है। दूधि मिट्टी से घर की दीवारों पर सोहराय चित्र बनाया जाता है। पालतू मवेशियों के सिंग पर तेल तथा मस्तक पर सिंदूर लगाकर पूजा की जाती है। इसके अलावा कृषि कार्य में प्रयुक्त होने वाले हल समेत अन्य ...