लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- बीएसए प्रवीण तिवारी ने शनिवार की सुबह बेहजम व मितौली ब्लॉक के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। एक स्कूल में सुबह 9:18 बजे पहुंचे बीएसए को एक भी शिक्षक नहीं मिला। प्रार्थना सभा का समय होने पर बीएसए ने बच्चों की प्रार्थना कराई। इसके अलावा अन्य स्कूलों में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित शिक्षकों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी की गई है। बीएसए ने बताया कि समय से स्कूल न पहुंचने वाले शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया कि सुबह 9:18 बजे वह बेहजम ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बरतेर पहुंचे। विद्यालय में कोई भी शिक्षक उस समय उपस्थित नहीं मिला। जबकि बच्चे उपस्थित थे। बीएसए ने बच्चों की प्रार्थना कराई। इस दौरान बच्चों को अनुशासन, समयपालन और स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने विद्यालय की भौतिक...