शाहजहांपुर, अक्टूबर 10 -- शाहजहांपुर। रोजा के बरतारा गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष और विजयादशमी के उपलक्ष्य में पथ संचलन एवं स्वयंसेवक एकत्रीकरण का आयोजन हुआ। विभाग प्रचारक रवि प्रकाश ने बौद्धिक में कहाकि 1925 में डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार ने संघ की स्थापना कर हिन्दू समाज को संगठित करने और सेवा कार्यों की परंपरा शुरू की थी। मार्ग में स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिलेश ने की। इस अवसर पर जिला कार्यवाह अमित, सह जिला कार्यवाह विनोद सहित कई स्वयंसेवक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...