गढ़वा, नवम्बर 20 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। उपायुक्त दिनेश यादव के निर्देशानुसार मझिआंव और बरडीहा प्रखंड की सभी पंचायतों में निर्धारित तिथि के अनुसार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया गया है। बीडीओ सह सीओ कनक ने बताया कि मझिआंव प्रखंड में 22 नवंबर को मोरबे पंचायत के सूर्य मंदिर के समीप, 24 नवंबर को तलशबरिया पंचायत के घुरुवां खुर्द कब्रिस्तान के बगल में, 25 नवंबर को बोदरा पंचायत भवन में, 26 नवंबर को रामपुर पंचायत भवन में, 27 नवंबर को सोनपुरवा पंचायत का भटौंलिया मोड़ के समीप, 28 नवंबर को करमडीह पंचायत का मुखदेव हाई स्कूल खेल मैदान में, एक दिसंबर को पुरहे पंचायत भवन में, 2 दिसंबर को खरसोता पंचायत भवन में और 3 दिसंबर को टड़हे पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं बरडीहा प्रखंड के बीडीओ सह ...