चंदौली, जुलाई 10 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार और बरठी में बुधवार को दूसरे दिन स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली बच्चों और अध्यापकों ने निकाली। बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के नारे ,घर-घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा जैसे नारे लगाते हुए पूरे कस्बा में भ्रमण किया। स्कूल चलो अभियान के तहत अध्यापकों ने अभिभावकों से मिल कर नामांकन कराने और बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील भी किया। सरकारी विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण रत्नाकर ने भ्रमण के दौरान अभिभावकों से बच्चों का नामांकन अति शीघ्र कराने की अपील किया। विद्यालय में मिलने वाली सुविधाएं और विद्यालय से खेलकूद और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में स...