गुमला, मई 30 -- बसिया, प्रतिनिधि । बसिया थाना क्षेत्र के कुम्हारी-करंज पथ स्थित बरटोली नदी के पास गुरुवार को बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई, जिससे दो युवक घायल हो गए। घायल युवकों की पहचान बंगरकेला निवासी सूरज मिंज (22) और सतीश मिंज (18) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक बनागुटू स्थित पेट्रोल पंप से अपने घर में आयोजित शादी समारोह के लिए डीजल लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक असंतुलित होकर पुल से नीचे गिर गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...