धनबाद, सितम्बर 2 -- धनबाद। बरटांड़, हाउसिंग कॉलोनी स्थित सीजीएचएस वेलनेस सेंटर को शिफ्ट करने की तैयारी है। कई पेंशनरों ने इसके लिए सांसद को पत्र लिख सीजीएचएस वेलनेस सेंटर को बरटांड़ में ही रहने देने की मांग की है। पेंशनरों की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से सेंटर नजदीक है। 10-12 किलोमीटर दूर सेंटर ले जाने से पेंशनरों को आने जाने में परेशानी होगी। बरटांड़ में दवा आदि की कई दुकान भी उपलब्ध है। इसलिए पेंशनररों की हित में सीजीएसएस सेंटर को स्थानांतरित नहीं करने के लिए संबंधित मंत्रालय से हस्तक्षेप की मांग सासंद से की गई है। लंबे समय से सीजीएचएस वेलनेस सेंटर बरटांड़ में स्थित है। सेंट्रल पेंशनरों को उक्त सेंटर में इलाज की सुविधा मिलती है। कई इंपैनल अस्पताल भी वेलनेस सेंटर के आसपास हैं। यदि स्थानांतरित किया जात...