धनबाद, सितम्बर 17 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता अवर प्रादेशिक नियोजनालय बरटांड़ धनबाद में 19 सितंबर को 22 कंपनियों में 2008 पदों के लिए रोजगार मेला का आयोजन होगा। इनमें लड़कियों के लिए 604 व लड़कों के लिए 1404 पद हैं। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे चलने वाले रोजगार मेला में अभ्यर्थियों को नौ हजार रुपए से लेकर 40 हजार रुपए तक की नौकरी मिलेगी। अभ्यर्थियों को बायोडाटा की दो प्रति समेत अन्य प्रमाणपत्र लेकर आना है। अभ्यर्थी स्थानीय संस्थानों में रोजगार से लेकर दुबई व यूएई में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर का लाभ उठा सकेंगे। महत्वपूर्ण यह है कि शहर के कई प्रमुख मॉल के लिए भी वैकेंसी जारी की गई है। नन मैट्रिक, मैट्रिक, इंटर, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीएससी नर्सिंग, बीई/ बीटेक,बीएचएम एवं अन्य योग्यताधारी युवा इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। ये कागजात लेकर आएं आव...