बलरामपुर, नवम्बर 13 -- महराजगंज तराई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शांतिपुरवा में मुख्यमंत्री योजना के तहत मिले मदद की रकम से आवास बनवा रही महिला से बरजोरों ने गुरुवार को मारपीट की। जैसे-तैसे महिला बच-बचाकर कोतवाली पहुंची। पुलिस को आपबीती सुनाई। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू किया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहेपनिया के मजरा शांतिपुरवा में विधवा महिला ताहिरा खातून को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला है। जिसको महिला मजदूरों के साथ निर्माण कार्य शुरू किया था। लेकिन गांव के विपक्षी ने सरकारी कार्य रुकवाकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर बरजोरों ने महिला से मारपीट किया। बरजोरों के आक्रामक रुख देखकर मजदूर व मिस्त्री भी सामान समेटकर भाग गए। पीड़ित महिला थाना पर पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग क...