रांची, नवम्बर 23 -- नामकुम, संवाददाता। बरगावां पंचायत भवन में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजनों की समस्याओं का समाधान करना और उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधि (मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, उप मुखिया, सभी वार्ड सदस्य), सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं और जेएसएलपीएस महिला समूह के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे। ये सभी मिलकर आम जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे। कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, सेवा अधिकार के तहत आने वाले सभी सेवाओं के आवेदन शिविर में जमा किए जाएंगे और उनका तत्काल निष्पादन किया जाएगा। यह जानकारी पंचायत सचिव सत्यनारायण मांझी ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...