गुमला, सितम्बर 25 -- सिसई । शारदीय नवरात्र के आगमन के साथ ही सिसई प्रखंड में हर्षोल्लास और भक्ति का माहौल बन गया है। आस पास के गांवों के लोग दिन-रात देवी भक्ति में लीन हैं। विशेष तौर पर बरगांव देवी मंडप जो सिसई प्रखंड मुख्यालय से केवल छह किमी दूर स्थित है। इस नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं से भरा रहता है। बुधवार को अष्टमी के दिन पूजा अर्चना के लिए लोगों की लंबी कतार लगी। इस देवी मंडप का उल्लेख 1932 के खतियान में देवी मंडल स्थल के रूप में किया गया है। बरगांव,मकुदा, करंजटोली, झरिया टोली, बोड़याटोली और सड़कटोली सहित कई छोटे गांवों के लोग यहां नियमित रूप से मां की पूजा अर्चना करने आते हैं। इस मंडप का इतिहास लगभग सौ वर्षों पुराना है और यह सनातन धर्म के सभी समुदायों के लोगों के लिए आस्था का केंद्र बन चुका है।भक्त सुबह से ही मंडप के बाहर खड़े होक...