देवरिया, जनवरी 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। जागृति उद्यम केंद्र-पूर्वांचल की ओर से कौन बनेगा बरगद पहल के तहत आयोजित दो दिवसीय 'बरगद मंथन' कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया। इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आए उद्यमी, मेंटर्स, निवेशक और उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र से जुड़े विशेषज्ञ शामिल हुए। बरपार स्थित बरगद सभागार में जागृति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशुतोष कुमार ने कौन बनेगा बरगद की परिकल्पना से लेकर के बरगद मंथन तक की यात्रा साझा की। जागृति के संस्थापक व सदर सांसद शशांक मणि ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे एक छोटा बीज समय के साथ विशाल बरगद बनता है, वैसे ही जागृति का प्रयास स्थानीय उद्यमियों को मजबूत जड़ों, धैर्य और दृष्टि के साथ बड़ा बनाने का है। समापन जागृति उद्यम केंद्र-पूर्वांचल के इन्क्यूबेशन डायरेक्टर विश्वास पांडेय...