बिजनौर, अगस्त 9 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता डीएम जसजीत कौर से मिलकर शिकायपत्र सौंपा। आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा संत रविवाद मंदिर के सामने खड़े बरगद के पेड़ की शाखाओं को काटने के बहाने पूरे पेड़ को नष्ट करने की तैयारी की जा रही है। इतना ही नहीं कुछ लोग वन विभाग से शाखाएं काटने के लिए परमीशन भी करा लाए। कार्यकर्ताओं ने डीएम से मांग की कि पेड़ की शाखाएं अगर कुछ दिक्कत दे रही हैं तो किसी जिम्मेदार अधिकारी की निगरानी में उसे छंटवाया जाए। बुखारा चुंगी के पास संत रविदास मंदिर के पास करीब 30 वर्ष पुराना एक बरगद का पेड़ खड़ा है। अभाविप कार्यकर्ता मोहित राजपूत का आरोप है कि सभासद पुत्र इस पेड़ को काटने की तैयारी में है। पेड़ की शाखाओं को कटवाने के लिए उसने वन विभाग से अनुमति भी करा ली है। उधर, वन विभाग ने करीब 30 सेमी तक शाखा काटने क...