जहानाबाद, मई 21 -- मखदुमपुर ,निज संवाददाता प्रखंड के सेवती स्थित करीब 100 वर्ष से अधिक पुराने बरगद के पेड़ में किसी ने आग लगा दी। आग पेड़ की सूखी डाली में लगाई गई थी जो धीरे-धीरे पूरे पेड़ को चपेट में लेने लगी थी। ग्रामीणों ने आग की लपटे देखा तो बुझाने के लिए दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने पंप सेट चालू कर आग को बुझाया एवं इसकी सूचना मखदुमपुर थाने को दी। इसके बाद अग्निशमन की गाड़ी वहां पहुंची। दमकलकर्मियों और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। जिसके कारण पेड़ बच सका। पेड़ का ग्रामीणों में धार्मिक महत्व है इस पेड़ के नीचे ही बहुत से रस्म एवं पूजा आदि किए जाते हैं । विशाल बरगद के पेड़ अगर गिरता तो निकट के मिडिल स्कूल का भवन भी धराशाई हो सकता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...